Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिला टैक्सी एसोसिएशन ने धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा

जिला टैक्सी एसोसिएशन ने धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा

ललितपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को शहर में जिला टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल साहू के नेतृत्व में धूमधाम से टैक्सी तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथ में तिरंगा लेकर निकले हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। साथ ही आमजन को राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व और राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। शहर के रेलवे स्टेशन से जिला टैक्सी एसोसिएशन के बैनल तले टैक्सी संचालकों ने तिरंगा यात्रा निकाली जो तुवन मंदिर होते हुए घंटाघर से सावरकर चौक से होते हुए तुवन मंदिर से निकलते पुन: शहर का चक्कर लगाते हुए रेलवे पहुंचे। इस दौरान सभी टैक्सी चालकों ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के परिधान में सजकर तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए और आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इस दौरान जिला टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष छोटेलाल साहू, कोषाध्यक्ष रवि यादव, महामंत्री कृष्ण बिहारी मिश्रा, रविंद्र साहू, हिमांशु यादव, जाकिर खान, आसिफ मंसूरी, शंकर दयाल, तनकु यादव, छोटू कुशवाहा, राहुल कुशवाहा सहित आधा सैकड़ा समस्त से अधिक टैक्सी संचालक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular