जिला पूर्ति अधिकारी ने गो गैस गोदाम पर मारा छापा, मिले 300 अवैध सिलेंडर-

0
23

अवैध कार्यों पर होगी कड़ी कार्यवाही –जीवेश कुमार मौर्य

सुल्तानपुर । गैस वितरक गो गैस के गोदाम पर जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी के साथ छापा मारा जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कमर्शियल सिलेंडर मौके पर बरामद किया गया। जनपद सुल्तानपुर में जिला पूर्ति अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही की और 300 सिलेंडरों को अपने कब्ज़े में लिया।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से सिलेंडरों के भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर संबंधित गैस एजेंसी(गोदाम) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में अगर इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई तो गैस वितरक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी के इस कार्यवाही से गैस वितरकों में हड़कंप मचा है। जिला पूर्ति अधिकारी की इस त्वरित कार्यवाही को जनमानस न्यायसंगत और उपभोक्ता के हितार्थ मान रही है। डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी प्रस्तावित है।इस कार्यवाही से जनपद में काला बाजारी पर अंकुश लगेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here