Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeItawaडॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला संगोष्ठी का हुआ आयोजन

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भारतीय जनता पार्टी समय,काल और परिस्थिति से समझौता कर सकती हैं लेकिन अपने सिद्धातों से समझौता कभी नहीं कर सकती- अविनाश सिंह चौहान

इटावा। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय,महान शिक्षाविद्,प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ‘अन्नू’ गुप्ता की अध्यक्षता में ‘जिला संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान,सदर विधायक सरिता भदौरिया जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित समस्त मंचस्थ अतिथिगणों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके उन्हें याद किया एवं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का कुत्सित कार्य किया था तो उसका विरोध डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था।उन्होंने उस वक्त नारा दिया कि एक देश में दो विधान,दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।इसके खिलाफ उन्होंने देश में आंदोलन चलाया और एक साजिश का शिकार बने। 1953 में आज ही के दिन उनका महान बलिदान देश की एकता का आधार बना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से मुखर्जी जी ने सन 1951 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्ववर्ती भारतीय जनसंघ की स्थापना की।

23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में इनकी म्रत्यु हुई।चूंकि भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनसंघ की उत्तराधिकारी है।इसलिए मुखर्जी जी को भारतीय जनता पार्टी का संस्थापक माना जाता है और मुखर्जी जी के म्रत्यु दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मनाती है तथा इस दिन भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद करता है।नेहरू के साथ होने के बाद भी नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध करते हुए,हिंदुत्व के प्रतीक मुखर्जी जी ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।मुखर्जी जी ने एक नारा दिया “एक देश मे दो निशान दो विधान दो प्रधान” नही चलेंगे।संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपने समापन उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा कर देश पर लगे कलंक को धोने का काम किया है।मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चल रही है।

संगोष्ठी का संचालन पूर्व जिला मंत्री बासु चौधरी ने किया।संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,प्रेमदास कठेरिया,निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा,अजय धाकरे,कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया,जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष हरनाथ कुशवाह, शिवकिशोर धनगर,जिला मंत्री जितेंद्र गौड़,राहुल राजपूत,ममता कुशवाहा,डॉ ज्योति वर्मा,कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य,पूर्व पंचायत अध्यक्ष सौरभ दीक्षित,महिला मोर्चा अध्यक्ष विरला शाक्य,किसान मोर्चा अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी,प्रमिला पालीवाल,मंडल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर सहित जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष,वरिष्ठ नेतागण सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular