अवधनामा संवाददाता
जनपद की 6 स्वास्थ्य इकाइयों में हैल्थ एटीएम का संचालन शुरू
महिला चिकित्सालय में सीजर ऑपरेशन सेवा बहाल, 08 सीजर ऑपरेशन सकुशल संपन्न
ललितपुर। सामु.स्वा.केन्द्र तालबेहट में हैल्थ ए.टी.एम. की स्थापना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह, सीएमओ डा. जेएस बक्शी एवं जयकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हैल्थ एटीएम का शुभारंभ किया। सीएमओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में हैल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना को सम्मिलित किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद ललितपुर की चार इकाईयों सामु.स्वा.केन्द्रों महरौनी, जखौरा, बिरधा, बार, सहित जिला पुरुष चिकित्सालय में हैल्थ ए.टी.एम. की स्थापना के उपरांत शुभारंभ किया जा चुका है तथा आज सामु.स्वा.केन्द्र तालबेहट में हैल्थ ए.टी.एम. का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला पुरुष चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा में स्थानीय सांसद ने सांसद निधि से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में खनिज विभाग द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने विधायक निधि से तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार में बजाज पावर प्लांट द्वारा (कुल 6) हैल्थ ए.टी.एम.मशीन की स्थापना की जा चुकी है। हैल्थ ए.टी.एम. मशीन से वजन ऊंचाई, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एसपीओटू, ब्लड शुगर (एचवीएसी-3 माह का औसत), सीरम, कोलेस्ट्रोल सहित कार्ड के द्वारा मलेरिया, टाइफाइड कोविड-19, एचआईवी हैपेटाइटस बी सहित अन्य महत्वपूर्ण जाँचें निशुल्क की जा सकेंगी, हैल्थ ए.टी.एम. मशीन से शीघ्रता से लैब जाँचों को कराया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर में ऑन कॉल व्यवस्था से सीजर ऑपरेशन सेवा शुरू हो गई है। अभी तक चिकित्सालय में डा.राजव जैन, जनरल सर्जन द्वारा 08 गर्भवती महिलाओं के सीजर ऑपरेशन किये जा चुके हैं तथा जच्चा-बच्चा पूर्णत: स्वस्थ्य हैं। उन्होंने बताया कि स्त्रीरोग विशेषज्ञ के स्थानान्तरण होने के बाद चिकित्सालय में सीजर ऑपरेशन की सेवायें बंद हो गयी थी, जिसके कारण से यहां पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्त्रीरोग विशेषज्ञों को एन.एच.एम. के माध्यम से तैनात करने हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी परन्तु विज्ञप्ति के सापेक्ष किसी भी स्त्रीरोग विशेषज्ञ के आवेदन प्राप्त नहीं हुये थे। इसके पश्चात मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्थानीय स्तर पर 01 जनरल सर्जन डा.राजीव जैन एवं डा.सौम्या कस्तवार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ को ऑन कॉल व्यवस्था पर जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर में सीजर ऑपरेशन करने हेतु मानदेय के आधार पर अनुबन्धित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीजर ऑपरेशन सेवा सुचारू होने एवं हैल्थ ए.टी.एम.मशीनों की स्थापना से जनपदवासियों को उपचार हेतु अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा, उन्हे यहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।