डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। जिला गंगा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी पंकज त्रिपाठी द्वारा अपनी टीम के साथ नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित एमआरएफ सेंटर, कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कान्हा गौशाला के निरीक्षण में व्यवस्था ठीक पायी गई तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस दौरान ठोक अपशिष्ट को लेकर नगर स्थित होटल एवं प्रतिष्ठानों का भी जांच की गई और जरूरी निर्देश दिए गए। नगर पंचायत बल्क वेस्ट जनरेटर का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई और जरूरी निर्देश दिए गए हैं। होटल एवं प्रतिष्ठानों में भी ठोस अपशिष्ट को लेकर जरूरी व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, लिपिक हसन ताकीब रिजवी, महंत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
जिला परियोजना अधिकारी ने किया नपं के एमआरएफ सेंटर, कान्हा गौशाला का निरीक्षण
Also read