Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeअपराध को शून्य करने के लक्ष्य से काम कर रही है जनपद...

अपराध को शून्य करने के लक्ष्य से काम कर रही है जनपद पुलिस- एसपी

 

अवधनामा संवाददाता

हर पखवाड़े चलता रहेगा अतिक्रमण के निवारण अभियान
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बड़ी बेबाकी से कहा है कि जिले की पुलिस अपराध को शून्य करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्रवाईयों पर आप गौर करेगे तो यह सहज महसूस होगा और  प्रभाव भी देख रहे होगे।
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल पडरौना नगर में एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर फोन कॉल के जरिए श्रोताओं के पूछे गए सवालों के जवाब बडी सरलता से दे रहे थे। पिछले दो महीने में हुए आठ मुठभेड़ के सवाल  पर एसपी ने सीधे तौर पर कहा कि अपराधियों से किसी प्रकार का कोई समझौता न करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे आम जनमानस के बीच एक स्वस्थ व निर्भीक वातावरण कायम किया जा सके। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जनपद की पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। समस्याओं का चिन्हित करते हुए उसके निवारण के लिए गंभीरता से उपाय कर रही है। अपराधियों के हौसलों को पस्त करते हुए जनपद में एक स्वस्थ माहौल का निर्माण करने लिए निरंतर प्रयासरत है। अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेहड़ी पटरी वाले विस्थापित लोगों को स्थाई समाधान के लिए नगर पालिका परिषद से बातचीत चल रही है और शीघ्र ही इसका परिणाम सामने आएगा। परंतु अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान हर 10 से 15 दिनों पर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के फुटपाथ पर किसी भी तरह का अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। पडरौना में रेलवे फाटक बंद होने के दौरान डिवाइडर के दोनों किनारों पर लोगों के द्वारा फाटक से सट कर खड़े होकर जाम लगाने के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा कि इस तरह के कृत्य करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए  पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने महिला सुरक्षा, एंटी रोमियो स्क्वायड, साइबर अपराध, सड़क दुर्घटना सहित तमाम सवालो जबाब बडी ही वेबकी से दिया। अंत मे उन्होनें आपसी भाईचारा और शान्ति पूर्ण महौल बनाये रखने के साथ किसी भी सूरत मे कानून के साथ खिलवाड़ न करने की अपील की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular