जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत ने तुरना गांव में किया दंगल का उद्घाटन

0
287

अवधनामा संवाददाता

सरीला(हमीरपुर):- क्षेत्र के तुरना गाँव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जिसमें दो दिवसीय दंगल के पहले दिन लगभग दो दर्जन कुश्तियां सम्पन्न हुई। शुक्रवार को दंगल उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष की निधि संतराम राजपूत जी ने पिता काट कर और पहलवानों का हाथ मिला कर किया तुरना गांव के लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत जी ने कहा कि मेला और दंगल के आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा कायम रहता मनमुटाव दूर होता है और साल में एक दिन रिश्तेदार एक दूसरे से मिल लेते हैं और आज घाटमपुर के नीरज ने रहटिया के जयसिंह को कड़ी मशक्कत के बाद चित किया। छतरपुर के मुकेश ने कानपुर के छोटे को हराया। धौहल के अमर सिंह और धवल कानपुर के बीच मुकाबला हुआ इसमें अमर सिंह ने विजय हासिल की। धर्मेन्द्र मसगांव ने राजू लखनऊ को कड़े संघर्ष में हराया। इसी प्रकार दंगल में दो दर्जन कुश्तियां कराई गई। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रपाल राजपूत ग्राम प्रधान तुरना धीरेंद्र राजपूत अर्जुन राजपूत

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here