हरदोई नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में प्रोमोशन ऑफ फिट इंडिया फिटनेस क्लब्स के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन स्पोर्ट्स स्टेडियम , हरदोई में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती जी का जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वॉलीबॉल में हरपालपुर की टीम विजेता एवं पिहानी की टीम उपविजेता रही । वहीं महिलाओं की कबड्डी में बेहंदर की टीम विजेता और पिहानी की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो , शील्ड एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही सभी वॉलीबॉल एवं कबड्डी टीमों को वॉलीबॉल और कबड्डी किट वितरण भी किया गया। रेफरी देवेश मिश्र एवं महताब अहमद को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया । ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए अनुराग आर्य, असीम अली, मृदुल अवस्थी , सीमा देवी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में निःशुल्क ड्यूटी करने वाले स्वयंसेवकों में कैलाश चंद्र , अमित कुमार को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा. जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए खेल में जिले और राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया, उन्होंने कहा कि आजकल के डिजिटल युग में आउटडोर खेलों में युवाओं के रुझान को बनाए रखने के लिए इस तरह के खेल आयोजनों में हिस्सा लेना व्यक्तित्व निर्माण का सुनहरा अवसर है । सभी खिलाड़ियों को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । जिला युवा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं क्रीड़ाधिकारी महोदया का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर आभार प्रकट किया ।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया पुरस्कार और किट वितरण
Also read