जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न।

0
7
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों से वीएचएसएनडी सेशन में कितने बच्चे सैम मैम के मिले जानकारी ली। उन्होंने  बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो बच्चे टीकाकरण से छूटे हैं या उनके अभिभावक टीकाकरण नहीं कराते हैं उनकी सूची तैयार कर टीकाकरण सुनिश्चित कराए।  उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर वजन मशीन, इनफैक्टोमीटर स्टेडियोमीटर की उपलब्धता  बनी रहनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास योजना अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड में सम्मिलित बिंदुओं पर नियमित रूप से निगरानी करने एवं टीकाकरण सत्रों पर सभी वजन मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश बाल विकास परियोना अधिकारियों को दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग को वजन मशीन संबंधी मांग पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने तथा 48 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु इसकी साप्ताहिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को अवशेष रह गए केंद्रों पर भी विद्युत कनेक्शन शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here