अवधनामा संवाददाता
जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों को प्रदान किया गया अनुमोदन
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास शाषी परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत जारी बाजार में गम्भीर पेयजल के संकट को देखते हुए ट्यूबेल स्थापना, तहसील मेजा स्थित भटौती क्रशर प्लान्टों को आपस में जोड़ने हेतु 1300 मीटर लम्बाई में सीसी रोड़ का निर्माण, तेज बहादुर सप्रू (बेली) चिकित्सालय में 112 बेड हेतु आक्सीजन गैस पाइप लाइन विस्तार, शेड आदि का कार्य, खनिज कार्यालय में सोल प्लान्ट की स्थापना तथा खनन संक्रिया प्रभावित क्षेत्रों के 40 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सेटअप किए जाने सम्बंधी कार्यों का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में तहसील मेजा अन्तर्गत ग्राम भटौती तथा तहसील बारा अन्तर्गत शंकरगढ़ में खनन संक्रिया प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर के प्रतिनिधि उमेश तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, ज्येष्ठ खान अधिकारी के0के0 राय मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे