अवधनामा संवाददाता
बाबा सदन शाह दरगाह कैम्पस में लिये गये अहम निर्णय
जिला स्तरीय कॉन्फ्रेंस और शपथ ग्रहण का होगा भव्य कार्यक्रम
ललितपुर। जिला मंसूरी समाज समिति की अहम बैठक मीटिंग के सदर वाहिद मंसूरी गुढ़ा वालों ने की मीटिंग मे सरंक्षक मोहम्मद खान एड. हमीद मंसूरी, शब्बीर मंसूरी बिरधा और वहीद मंसूरी का हार पहनाकर स्वागत किया गया। मीटिंग में अहम फैसले लिये गये और जिला स्तरीय कंन्फ्रेंस के साथ तकरीर और नाते पाक का प्रोग्राम किया जायेगा। 26 नबंबर को सुबह 9 बजे आजाद चौक से बाबा सदनशाह की चादर शरीफ उठेगी। उसके बाद नायत का प्रोग्राम होगा। उसके बाद तकरीर होगी और शरीयत के तरीके से शपथ का कार्यक्रम होगा। बैठक में सदर इरशाद मंसूरी ने कहा कि सामाजिक स्तर का पूरा कार्यक्रम होगा। जनपद के सभी इमामों और हाफिजों को बुलाया जायेगा। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जायेगी। इस अबसर पर मोहम्मद खान एड. और हमीद मंसूरी ने अपने बिचार रखे जिसे सभी सदस्यों ने पारित किये। इस अवसर पर फात्या का प्रोग्राम भी सम्पन्न हुआ। मुल्क की सलामती और भाईचारे की दुआएं मांगी गई। इस दौरान हाजी सईद मंसूरी, इदरीश फौजी, मुनीर खान, अब्दुल साकिर, साबिर भौंरदा, नसीम मंसूरी, निजाम मंसूरी, जाकिर हुसैन, आमिर मंसूरी, जफर मंसूरी, अजीज अहमद, इब्राहिम ठेकेदार, अजीज मंसूरी, चांद खान, इस्माइल गुढ़ा, आबिद मंसूरी, एड.बिलाल अहमद, अनीस गदयाना, युसूफ सिलग्न आदि लोग उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन इमरान मंसूरी ने किया। अंत में इरशाद मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।