जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक कहा कोविड-19 की पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध

0
96

 

District Magistrate's review meeting said adequate vaccine of Kovid-19 is available

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया गया कि जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या व राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर सहित जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों कुल 53 चिकित्सालय/स्थानों पर कोविड टीकाकरण का कार्य नियमित संचालित किया जा रहा है जनपद में कोविड-19 की पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैं।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने घर पर उपचार ले रहे समस्त रोगियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने की स्थिति, निगरानी टीम द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क आने वाले लोगों की पहचान कर कोविड जांच कराने की स्थिति, वैक्सीनेशन की स्थिति आज की जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here