अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इंटीग्रेटेड कमांड एंव कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग आदि के स्थित की जानकारी ली तथा संबंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या व राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर में संचालित किए जा रहे टेली मेडिसिन व्यवस्था के सुचारू संचालन के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने घर पर उपचार ले रहे समस्त रोगियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने की स्थिति, निगरानी टीम द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क आने वाले लोगों की पहचान कर कोविड जांच कराने की स्थिति, वैक्सीनेशन की स्थिति आज की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read