जिलाधिकारी की अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ के तहत बैठक

0
95

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल शाम आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होने कहा कि जनपदवासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी झण्डा रोहण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि आईटीआई, डीसी एनआरएलएम एवं उद्योग विभाग के अधिकारी झण्डे की साइज, कास्ट एवं उपलब्धता आपस में समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि झण्डा कब फहराना है एवं कब उतारना है। उन्होने कहा कि झण्डा रात्रि में किसी भी दशा में लगा नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर एक साइज में झण्डा रोहण किया जाना सुनिश्चित करें। 15 जून से 15 जुलाई 2022 के मध्य जनपद को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी झण्डों का निर्माण करा लिया जाये। दिनांक 15 जुलाई से 05 अगस्त 2022 के मध्य जनपद के समस्त घरों, दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों में झण्डों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम मिथिलेश तिवारी, उद्योग, खेल, प्रोबेशन, पर्यटन, सूचना एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here