रंग ला रही है जिलाधिकारी की पहल, एक और बच्चा मिला अपने परिवार से

0
192

अवधनामा संवाददाता

आधार कार्ड बना बिछड़ों को मिलाने का जरिया
शेष बच्चों को भी उनके घर पहुंचाने के प्रयास जारी

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की पहल रंग लाती दिखाई दे रही है, जिसके तहत आज एक और बच्चा अपने बिछड़े परिवार से मिल सका। जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह दैलवारा में निवासरत बच्चों को आधार के माध्यम से उनके माता पिता से मिलवाने की मुहिम छेड़ी है, जिसके तहत बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए, बाल गृह में निवासरत 24 बच्चों में से 10 बच्चों के आधार कार्ड का स्टेटस डुप्लीकेट पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने लखनऊ मुख्यालय व भारत सरकार के अधिकारियों से बात कर इन बच्चों का आधार कार्ड बनवाया और उनके परिवार का पता लगाया। उक्त 10 में से 7 बच्चों के आधार कार्ड बनकर आ चुके हैं, शेष 3 के आधार प्रक्रियाधीन हैं। इन 7 बच्चों में से कानपुर निवासी सुमित मौर्या नाम के बालक को बीते 24 नवंबर को ही उसके परिवार से मिलाया गया है, आज फिर बाल गृह में निवासरत बालक पप्पन उर्फ नीतीश पुत्र श्री मिथिलेश को लगभग 6 वर्ष बाद मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी उसके परिवार से मिलाया गया। इस अवसर पर बालक नीतीश व अभिभावक एक दूसरे से मिलकर खुशी से झूम उठे और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। जिलाधिकारी ने बालक नीतीश को उसके अभिभावकों को सौंपते हुए कहा कि अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करें, उनका पूरा ध्यान रखें। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न होने दें। उन्होंने कहा कि 2 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया जा चुका है, जल्द ही शेष बच्चे भी अपने परिवार से मिल सकेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here