ट्रेसिंग टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों, टीकाकरण अभियान व भविष्य की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी

0
78

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों, टीकाकरण अभियान व भविष्य की तैयारियों के दृष्टिगत बच्चों के कोविड सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों हेतु मेडिसिन किट वितरण संबंधी तैयारियों तथा जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना, पीआईसीयू कार्यों में प्रगति की चिकित्सालयवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी श्री झा ने जनपद में नियमित ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों को गंभीरता के साथ जारी रखने,  रोजाना कम से कम 4000 हजार टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को पी.आई.सी.यू. सुविधा व ऑक्सीजन प्लांट स्थापना संबंधी कार्य में प्रगति लाने तथा इनसे संबंधित चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों की यथाशीघ्र बैठक आहूत करने व कार्यों की प्रगति समीक्षा के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसका  22 जून 2021 को उद्घाटन का दिन निर्धारित किया गया है।
इस दौरान कंट्रोल सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, अपर जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here