जिलाधिकारी ने ली कलेक्ट्रेट सभागार में जन विकास कार्यो की समीक्षा

0
95

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) वित्तीय वर्ष 2022-23 के नवीन प्रस्ताव को स्वीकृत करने हेतु जनपद स्तरीय व ब्लाक स्तरयी अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में वर्ष 2013-14 में 12वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत एमएसडीपी योजना हेतु चयनित किया गया। जिसमें विकास खण्ड मिर्जापुर, मोहम्मदपुर, सठियांव तथा टाउन एरिया मुबारकपुर आच्छादित हुआ एवं वर्ष 2018-19 में जनपद मुख्यालय भी आच्छादित हो गया। वर्तमान में वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की गाइड लाइन के अनुसार समस्त जनपद क्षेत्र इस योजना से आच्छादित कर लिया गया है। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 05 राजकीय इण्टर कालेज उक्त योजनान्तर्गत स्वीकृत किया गया। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज जमुड़ी आजमगढ़, राजकीय बालिका इण्टर कालेज खुजियारी आजमगढ़, राजकीय इण्टर कालेज धरनीपुर बिसरांव आजमगढ़, राजकीय इण्टर कालेज खुर्रमपुर आजमगढ़ एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज सिक्ठी शाहमोहम्मदपुर आजमगढ़ सम्मिलित हैं। उपरोक्त पाचों राजकीय बालिका व इण्टर कालेजों की स्वीकृति (कुल लागत 1609.00 लाख है, जिसके सापेक्ष कुल धनराशि रू0804.40 लाख) प्राप्त है। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि पाचों राजकीय इण्टर कालेजों की यूसी गुणवत्ता जॉच रिपोर्ट एवं थर्ड पार्टी गुणवत्ता जॉच रिपोर्ट जनपद से लगभग ढाई वर्ष से प्रेषित है, द्वितीय किस्त अभी नहीं प्राप्त हुई है। जिस कारण अभी कार्य रूका हुआ है, जिसकी कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबन्धक सी0 एण्ड डी0एस0 आजमगढ़ है। वर्ष 2016-17 में 03 पेयजल परियोजना चकसिक्ढी सठियांव, मुबारकपुर एवं खुदादादपुर, मिर्जापुर एवं वर्ष 2017-18 में 04 पेयजल परियोजना चिवटही, जमुड़ी, गजहड़ा, आदमपुर में कुल 2224.90 लाख उक्त योजनान्तर्गत स्वीकृत किया गया है। जिसकी प्रथम किस्त की धनराशि 937.20 (चिवटही को छोड़कर) कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम सीडी-2 आजमगढ़ को निदेशालय स्तर से सीधे उन्हें प्रेषित किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में मुबारकपुर, चकसिक्ठी, आदमपुर, खुदादादपुर, जमुड़ी एवं गजहड़ा में ट्यूबेल, बाउण्ड्रीवाल, पम्प हाउस, स्टाफ क्वार्टर, ओएचटी एवं वितरण व्यवस्था आदि का कार्य प्रगति पर है। इस संदर्भ में यह भी अवगत कराया गया कि उक्त 06 पाइप पेयजल परियोजनाओं की थर्ड पार्टी गुणवत्ता की जॉच राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव से करायी गयी एवं उसकी जॉच रिपोर्ट लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व निदेशालय प्रेषित किया जा चुका है।
इस अवसर पर विधायक आलमबदी, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, समस्त एसडीएम, बीडीओ सहित समिति के अन्य अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिणिगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here