जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु व स्वः रोजगार बन्धु की ली  बैठक

1
118

अवधनामा संवाददाता’

 

 

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व स्वः रोजगार बन्धु व एकल मेज व्यवस्था व औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव व सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि जनपद में ओडीओपी के अतिरिक्त उद्योग के बढ़ावा हेतु उद्यमियों के साथ परिचर्चा करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध करायें, ताकि जनपद में अधिक से अधिक उद्योग के रास्ते प्रशस्त हों।

बैठक में उद्यमियों द्वारा चौक से लेकर पहाड़पुर तक सड़क को ठीक कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र इसकी मरम्मत करायें। उन्होने एलडीएम को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त ऋण आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलायें।

उपायुक्त उद्योग एसएस रावत द्वारा बैठक की एजेण्डा व बिन्दुवार विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर एसपी सिटी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय,जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम, अग्निशमन अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी  पवन श्रीवास्तव सहित उद्यमी उपस्थित रहे।

Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here