जिलाधिकारी सोनभद्र ने रवि सिंह को भारत देश का प्रतिनिधित्व करने पर किया सम्मानित । 

0
137
सोनभद्र/रेणुकूट \रेणुकूट सोनभद्र उत्तर प्रदेश के निवासी रवि सिंह पुत्र  महामाया प्रसाद सिंह को आज जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह, आई0ए0एस0 सोनभद्र महोदय ने अपने कार्यालय में नेपाल देश के पोखरा शहर में वर्ल्ड ताईक्वानडो द्वारा आयोजित जी-2 अन्तर्राष्ट्रीय ताईक्वानडो प्रतियोगिता में रेनुकूट के रवि सिंह भारत – 8236 सीनियर अंडर 54 किलो वेट कैटगरी में भारत का प्रतिनिधित्व किया इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के करीब ढाई हजार खिलाड़ी प्रतिभाग किया जो सभी खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रैकिंग मिलेगा रवि ने भले ही देश के लिए मेडल नहीं ला पाए रवि ने कहा अगली बार और मेहनत करके भारत के लिए पदक जीतेंगे भारत का प्रतिनिधित्व कर नेपाल देश से लौट कर आने पर इस सफल होने पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, आई0ए0एस0 सोनभद्र कार्यालय लोढी में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही बधाई दी और कहा कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहें और आगे जाकर अपने भारत देश का जनपद सोनभद्र का नाम रोशन करें। रवि सिंह ने इसका श्रेय अपने पिता श्री महामाया प्रसाद सिंह जो कि हिंडालको बॉयलर को जनरेशन प्लांट में कार्य करते हैं उन्हें तथा अपनी माता को दिया। साथ ही साथ उन्होंने अपने गुरु को भी प्रणाम किया और उन्हें भी इसका श्रेय दिया कि उन्होंने इस लायक रवि को बनाया। यह ताईक्वानडो प्रतियोगिता 21 सितंबर से 25 सितंबर 2022 को नेपाल देश में आयोजित हुआ था जो कि 16 देशों के खिलाड़ियों के बीच में हुआ था जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व रवि सिंह ने किया था। इस प्रतियोगिता में सफल होने पर रवि सिंह को बधाई देने वालों में ताइकांडो गुरु संतोष कुमार यादव, सोनभद्र जिला युवा लीडर गाइड स्नेहा सिंह, विनोद ग्रेवाल एन०आई०एस० सी०सी० कोच, देवी प्रसाद सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी सोनभद्र , बाबू राम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय खड़पाथर मुर्धावा रेणुकूट के प्रबंधक बलवंत सिंह , प्राचार्य मैडम डॉ0 जोली अल्बेस्टा , शैलेंद्र कुमार मिश्र ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट म्योरपुर, दीपक कुमार यादव ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट बीजपुर, सुनील कुमार सिंह डी०ओ०सी० स्काउट सोनभद्र, प्रवीन्द्र कुमार उर्फ भोला, ओम प्रकाश शर्मा , एसडब्ल्यूसीसी 2019-20 बैच के 44 एन आई एस कोच , तथा साथ ही साथ सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ियों  सतवीर सिंह, आस्था,अचिंत,  जिज्ञासा हेमंत जोशी, राहुल कुमार गुप्ता, मनोज यादव, ने भी रवि सिंह को बधाई दी। रवि सिंह को आगे बढ़ता देख उनके परिजन इष्ट- मित्र और हिंडाल्को परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here