अवधनामा संवाददाता
जन चौपाल एवं ग्राम में भ्रमण कर शासकीय योजनाओं व विकास कार्यों की जानी प्रगति
निष्पक्ष रुप से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश
ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो निस्तारण : जिलाधिकारी
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने विकास खण्ड मडावरा अंतर्गत ग्राम बनगुवां एवं लखंजर में जन चौपाल लगाकर एवं ग्राम का भ्रमण कर कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम ग्राम बनगुवां में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से सरकारी योजना एवं विकास कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। यहां पर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को मुख्य रूप से सड़क एवं विद्युत की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। विद्युत व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने मौके पर पीओ नेडा को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर स्थापित सोलर प्लांट की क्षमता बढ़ाते हुए विद्युत समस्या का निस्तारण कराएं। साथ ही उन्होंने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा जो सड़क ग्राम में बनाई गई है उसका रखरखाव कराया जाता रहे, ताकि लंबे समय तक सड़क दुरुस्त रहे। अन्य योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि ग्राम में लोगों को निशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है, ग्रामीणों के जॉब कार्ड बने हुए हैं जिस पर उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है, साथ ही वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांग पेंशन के सभी लाभार्थियों को नियमित रूप से पेंशन प्राप्त हो रही है। ग्राम में 16 प्रधानमंत्री आवास निर्मित है। मौके पर यह भी बताया गया कि ग्राम में विद्यालय का मुख्य भवन क्षतिग्रस्त है जो बनाया जाना प्रस्तावित है, वर्तमान में विद्यालय की अतिरिक्त कक्षाओं में कक्षाएं संचालित की जा रही है, *इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्यालय को गोद लेकर अपनी निगरानी में कार्य कराएं, साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को निष्पक्ष रुप से योजनाओं से लाभान्वित किया जाए तथा नए लाभार्थियों का चिन्हांकन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जो समस्याएं उठाई जाती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित होना चाहिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम लखंजर में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। यहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मुख्य रूप से विद्युत की समस्या से अवगत कराया। मौके पर पीओ नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम में सोलर प्लांट स्थापित है जिस के संबंध में निदेशालय स्तर से पत्राचार किया गया है जिस के क्रम में निदेशालय स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि 1 सप्ताह के भीतर कार्यदायी संस्था द्वारा सोलर प्लांट नेडा को हैंड ओवर कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत ग्राम में विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनको सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि भी की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क राशन, पेंशन व मनरेगा आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मौके पर यह भी बताया गया कि ग्राम के विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मड़ावरा को निर्देश दिए कि विद्यालय को गोद लेते हुए अपनी निगरानी में विद्यालय का कार्य कराएं। साथ ही शासकीय योजना के नए लाभार्थियों चिन्हांकन भी कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डीएन सिंह, उप जिलाधिकारी मडावरा, खंड विकास अधिकारी मडावरा दीपेंद्र पांडेय, तहसीलदार मडावरा, पी ओ नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।