जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने की समीक्षा

0
317

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

जल जीवन मिशन के कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कर दिसंबर अंत तक क्रियाशील करने के निर्देश

हमीरपुर :जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पट्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हरौलीपुर एवं पट्योरा डाडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर इसके समयबद्ध ढंग से संचालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों के सुचारू ढंग से संपादन हेतु पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू पेयजल कनेक्शन देने के कार्यों में तेजी लाई जाए। योजना के अंतर्गत सभी कार्य निर्धारित मानक के अनुसार पूर्ण किए जाएं । उन्होंने कहा कि आईएसए के अंतर्गत जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए तथा जल संरक्षण के बारे में प्रोत्साहित किया जाए ।

ज्ञात हो कि जिले में इस माह के अंत तक हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की तैयारी है। जल जीवन मिशन की पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। योजना से 148 राजस्व गांव की जनता को सीधा लाभ मिलने जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मौजूद विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये।

367.41 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना में विकासखंड सुमेरपुर एवं मौदहा के 148 राजस्व गांव लाभान्वित होंगे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, डीएफओ उमेश चंद्र राय, डीडीओ विकास, अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here