जिलाधिकारी ने की अमृत सरोवर के तहत समीक्षा

0
93

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम्य विकास सेक्टर के अंतर्गत अमृत सरोवर, मनरेगा (मानव दिवस सृजन), मनरेगा मिशन-20, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एनआरएलएम, ऑपरेशन कायाकल्प, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण एवं नई गौशालाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर की समीक्षा के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक जो अमृत सरोवर के निर्माण कार्य पूर्ण है, उसे 15 नवंबर 2022 तक पूर्ण करें एवं कार्य गुणवत्तापरक करायें।
मनरेगा (मानव दिवस सृजन) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाइडलाइन के अनुसार कार्य योजना बनाकर श्रमिकों से कार्य कराएं। जिलाधिकारी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर से कराए जाने वाले 12 पैरामीटर्स की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी भी पैरामीटर्स के अनुसार जो कार्य अपूर्ण है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने पेंशन योजना मे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन में आधार सीडिंग का कार्य 3 से 4 दिन में शत-प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया। इसी के साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारी स्वयं सहायता समूह की मानिटरिंग करें एवं उनके अभिलेखों को पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में जो पंचायत भवन बन चुके हैं, उसमें आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य संबंधित कार्य को शुरू करायें। उन्होने कहा कि अभी भी जिन-जिन विकास खंडों में गौशालाओं का निर्माण अपूर्ण है, उसे तत्काल पूर्ण करायें एवं जो गौशाला बन चुके हैं, उन गौशालाओं में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करके निराश्रित/छुट्टा पशुओं को संरक्षित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक श्री के के सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र पांडेय, एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, डीएमएम, बीएमएम उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here