जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा

0
72
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यापति द्विवेदी से कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति की आकस्मिक निरीक्षण कर जांच किया जाए तथा नियमित रूप से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कार्ययोजना बनाकर नियमित टीकाकरण व राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव तथा परिवार कल्याण कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में दवाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि ठीक प्रकार से ड्यूटी न करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाय। सोनबरसा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तैनाती स्थल पर निवास करने व अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आशा व एएनएम वीएचएसएनडी सेशन पर सभी आवश्यक उपकरण लेकर अवश्य जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here