जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक  

0
62

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में अभियोजन एवं डीजीसी संवर्ग के लोक अभियोजकों द्वारा अपने दैनिक अभियोजन कार्यो की डाटा फीडिंग ई-प्राॅसीक्यूशन पोर्टल पर किये गये अभियोजन के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन्तर्गत अभियोजित वादों तथा पीड़ित को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति के मामलों, उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत अभियोजित वादों, महिलाओं के विरूद्व घटित होने वाले लैंगिक अपराधों के वादों, पाक्सो अधिनियम में अभियोजित वादों, आयुध अधिनियम के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति, आबकारी अधिनियम से सम्बंधित मामलों जहरीली शराब से सम्बंधित मामलों की स्थिति, गम्भीर प्रकृति व अन्य आपराधिक वादों के निस्तारण की स्थिति, सम्मन व वारन्ट के तामीला की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने न्यायालयों में कितने साक्षी बुलाये गये कितने उपस्थिति हुये कितने परीक्षित हुये और कितने बिना परीक्षित वापस लौट गये की स्थिति की समीक्षा, न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाले जमानत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति, माह में निर्णीत सत्र परीक्षणों एवं आपराधिक वादो का अधिवक्तावार विवरण तथा सत्र न्यायालय में विचाराधीन गम्भीर अपराधों के वादों के निस्तारण की धारावार स्थिति की समीक्षा कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर  सलिल कुमार पटेल, एस0पी0 सिटी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here