जनता दर्शन के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं

0
24
जनता दर्शन के अन्तर्गत आये लोगों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए किया प्रेरित
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नियमित रूप से  लगाया जा रहा है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित कैम्प कोई भी व्यक्ति कैम्प पर आकर करा सकता है पंजीकरण
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर परिसर में जनता दर्शन के अन्तर्गत जनसामान्य की समस्याओं को सुना एवं जनता दर्शन के अंतर्गत आयीं 20 शिकायतों में से 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं अन्य शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों के तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन के अन्तर्गत आने वाले लोगों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा उन्होंने इस योजना के अन्तर्गत कनेक्शन  लगवाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के कनेक्शन  पर शासन से मिलने वाली सब्सिडी के विषय में भी बताया तथा उन्होंने कहा कि इससे  सौर ऊर्जा कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को  विद्युत बिल में बचत भी होगी। जिलाधिकारी  कार्यालय के बाहर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का एक कैम्प भी  नियमित रूप से लगाया गया है। कैम्प पर आकर कोई भी व्यक्ति योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करा सकता है तथा शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।जिलाधिकारी की प्रेरणा से  आज जनता दर्शन में आये 25 लोगों द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराया गया जिसमें पत्रकार बंधु,एडवोकेट तथा जनप्रतिनिधि गणों एवं अन्य लोगों द्वारा भी अपना पंजीकरण कराया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here