जिलाधिकारी ने बसेला के ग्रामीण खेलकूद का मैदान एवं निर्माणाधीन भंडारण गृह का किया निरीक्षण

0
330

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

 

हमीरपुर : राठ विकासखंड के बसेला गांव में मनरेगा कन्वर्जेंस से बने ग्रामीण खेलकूद के मैदान/ ग्रामीण स्टेडियम का तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन फूड ग्रेन स्टोरेज / भंडारण गृह का जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने खेल के मैदान परिसर में बने ओपेन जिम का भी मुआयना किया। उन्होंने खेल के मैदान एवं ओपन जिम के तारीफ करते हुए इसे सक्रिय करने के निर्देश दिए। कहा कि खेल के मैदान एवं ओपन जिम अच्छी जगह पर स्थित है इसे उपयोग में लाया जाए। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।
फूड ग्रेन भंडारण गृह के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने इसे समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए । कहा कि निर्माण में मानक के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित हो।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम राठ, बीडीओ राठ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here