जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का किया निरीक्षण

0
79

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी कक्ष, वैक्सीन भण्डारण कक्ष, एक्सरे कक्ष, आॅपरेशन थियेटर, जननी सुरक्षा वार्ड, ओपीडी, दंत शल्य चिकित्सा कक्ष, पैथोलाॅजी सहित अन्य वार्डो/कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से भी सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष में पहुंचकर वहां पर टेस्ट किए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीएलसी/डीएलसी के बारे में जांच की व्यवस्था न पाये जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीएलसी/डीएलसी के जांच की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। औषधालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। जिलाधिकारी के द्वारा एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रैबीज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रैबीज इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर है। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रसव के बाद प्रसूता को 48 घण्टे तक अनिवार्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन किए जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी जांच की जाये, उसकी समय से रिपोर्ट उपलब्ध हो जाये। जिलाधिकारी ने डेंगू की भी जांच की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ही अन्य टीकों की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी  नानक शरण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी  भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी जसरा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here