बांसी सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने मंगलवार को माघ मेला बांसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी माघ मेला परिसर के मध्य में पहुंचकर दुकानदारों से उनका हाल जाना साथ ही यह भी कहा कि किसी तरह की दिक्कत या परेशानी हो तो बताए। सुबह बिजली और तहबाजारी में अधिक वसूली होने का मामला उठने के मामले में उन्होंने मेला के जिम्मेदारों से कहा कि बिजली, तहबाजारी सहित नपा के जो भी दर निर्धारित है उसका डिस्प्ले मेले में जगह जगह लगा दे । जिससे लोगो को जानकारी हो जाए और कोई अधिक वसूली न कर सके। इसके बाद भी अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से दुकान पर अपना परिचय पत्र फोटो सहित लगाने को कहा। इस अवसर पर एस डी एम शशांक शेखर राय, ई ओ मुकेश कुमार, मेला इंचार्ज पुलिस एस आई आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किया माघ मेला बांसी का निरीक्षण
Also read