अवधनामा संवाददाता
अस्पताल में साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी , सम्बंधित एजेंसी के बिल से 5 प्रतिशत की कटौती
प्रयागराज : जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को चिल्ड्रन हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एजेंसी के बिल से 5 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां पर लाइट तथा एसी खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसको ठीक किए जाने के निर्देश दिए है तथा मेंटेनेंस प्रभारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने ओपीडी के डाॅक्टरों के बारे में जानकारी ली तथा औसत कितने मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे है, के बारे में पूछा। उन्होंने डाॅक्टरों से कहा कि जो भी मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते है, उनका सही तरीके से उपचार किया जाये। अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए एक शेड बनाये जाने का भी निर्देश दिया तथा फायर सेफ्टी यंत्र की निरंतर जांच कराते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 एस0पी0 सिंह, सीएमओ सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।