ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयेाजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के द्वारा कई समस्याओं को उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ईओ को अटा मन्दिर के सामने वाली गली में नाले के ऊपर शौचालय का निर्माण कराये जाने हेतु स्थान चिन्हित करने, अन्ना जानवरों को पकड़कर कांजी हाऊस भेजने, स्वकर के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये गए तथा जनपद के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों के बाहर बिना खंभा के फोल्डिंग चद्दर लगाये जाने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिये जारी करने को कहा गया। डीएम ने विद्युत अधिशाषी अभियन्ता को आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु एक कमेटी का गठन करते हुए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। मनीष सडैया के अवशेष धनराशि के भुगतान हेतु अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक जीएसटी पंजीयन कराये, जिससे प्रदेश के राजस्व में बृद्वि हो एवं व्यापारियों को भी प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं जिसमें व्यापारी वर्ग को शासन द्वारा राहत प्रदान की जा रही हो, का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें तथा अगली जिला व्यापार बंधु बैठक में पम्पलैट, फलैक्स इत्यादि लगाकर उनकी जानकारी समस्त व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। संचालन सहायक आयुक्त राज्यकर नीरज शुक्ला ने व आभार कमलेश सर्राफ ने व्यक्त किया। इस दौरान सहायक आयुक्त राज्य कर आशीष शर्मा, प्रधान सहायक मनीष कुमार, महेन्द्र जैन, सुरेश जैन, शैलेन्द्र सिंघई, समित समैया, पवन बाबा, मनीष सडैया इत्यादि बडी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहें।
व्यापारी बंधुओं की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये निर्देश
Also read