जिलाधिकारी ने ग्लोबल डिजाइन कम्पटीशन परीक्षण समिति के सम्बंध में की बैठक 

0
93

 

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या ‌।जिलाधिकारी  नितीश कुमार ने अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या के सभागार में ग्लोबल डिजाइन कम्पटीशन परीक्षण समिति के सम्बंध में बैठक की।बैठक में अयोध्या नगर के सर्वांगीण विकास एवं नागरिकों की प्रत्यक्ष जनभागीदारी बढ़ाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा नयाघाट स्थित चौराहा को स्व लता मंगेशकर चौराहा के रूप में विकसित किये जाने के दृष्टिगत आयोजित किये गये वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त प्रस्तुत डिजाइन ड्राइंग का समिति निर्णायक मण्डल द्वारा परीक्षण किया गया। इस दौरान समिति द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त ड्राइंग्स में से टाॅप- 10 ड्राइंग्स डिजाइनों का चयन कर उच्च स्तर पर भेजे जाने हेतु चयनित किया गया जिसे उच्च स्तर प्रजेन्ट किया जायेगा।बैठक में समिति के सदस्य गण यथा-उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण  विशाल सिंह, एसपी सिटी  विजयपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर नियोजक अयोध्या विकास प्राधिकरण,  जय कातिकर आर्किटेक दिल्ली, प्रो0 सेवाराम दिल्ली सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here