आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर जिन मंदिरों/ स्थलों पर कार्यक्रम होते हैं वहां पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग करा दिया जाए। जहां पर भी नदियों या गहरे तालाबो आदि के आसपास महाशिवरात्रि के कार्यक्रम होते हैं वहां पर गोताखोर व नाव आदि की व्यवस्था कर लिया जाए तथा वहां पर वालंटियर भी तैनात रखे जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि में जहां पर भी जुलूस आदि परंपरागत रूप से निकाले जाते रहे हैं, उन जुलूस के रास्तों का अच्छे ढंग से अवलोकन कर लिया जाए तथा जहां पर भी खुले नाले या गड्ढे ,जर्जर तार आदि हैं उन्हें दुरुस्त कर दिया जाए तथा खुले नालों को ढकवा दिया जाए। कहा कि सभी तहसीलो आदि में कंट्रोल रूम भी बना लिया जाए।
संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च आदि भी निकाले जाएं। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमानुसार एवं बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभ्यता पूर्ण ढंग से ही आयोजित किए जाएं, इसके लिए आयोजकों को भली भांति अवगत करा दिया जाए ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर ,अपर पुलिस अधीक्षक ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतम सिंह, समस्त एसडीएम व सीओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read