अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता व सीडीओ अरविंद सिंह की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक की शुरुआत में डीपीओ (आईसीडीएस) सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 3556 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। पोषण माह में सैम के 1363, मैम के 21457 बच्चे चिन्हित हुए। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 09 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा गया। जिले में 622 पोषण वाटिका बनाई गई। ब्लॉक बेहजम में एक एनजीओ के सहयोग से आंगनवाड़ी केंद्रों व चिन्हित बच्चों के घरों पर पोषण वाटिका बनाई। गत वर्ष एक हजार गायों को इन परिवारों को दिया गया। इस वर्ष भी 38 गाय दी गई। 14 जून से 25 जून के मध्य जिलेभर में वजन दिवस ने हुई गतिविधियों की जानकारी दी बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले के चार आकांक्षी विकासखंड (रमियाबेहड़, ईसानगर, धौरहरा व बांकेगंज) में भारत सरकार द्वारा नियत इंडिकेटर पर बेहतर परफॉर्मेंस देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इन आकांक्षी ब्लॉकों के पर्यवेक्षण हेतु एक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल बनाए जाने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। इस दौरान डीपीओ आईसीडीएस से डीएम ने ज़िले में अब तक कुपोषण मुक्त हुए गांव की संख्या जानी एवं कुपोषण मुक्त गांव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, ड्राई राशन वितरण, पोषाहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों का निर्माण, अब तक कुपोषण मुक्त हुए गांव की अद्यतन स्थिति, अधिकारियों द्वारा गोद लिए गांव में पोषण सुधार की स्थिति पर बिंदुवार चर्चा हुई।