बहजोई ( संभल) कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत विभाग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और मैनपॉवर के विषय में भी जानकारी प्राप्त करते हुए विद्युत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची बनाकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, विद्युत विभाग के द्वारा आउटसोर्सिंग से कर्मचारी लिए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विभाग में कितने इलेक्ट्रीशियन से संबंधित कर्मचारी एवं प्रशिक्षित व्यक्ति कार्यरत है उसके संबंध में सूची बनाकर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की ग्राम पंचायत में जो इलेक्ट्रीशियन कार्य कर रहे हैं उनकी सूची बनाते हुए अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, डिप्टी कलक्टर निधि पटेल, जिला विकास अधिकारी राम आशीष,विद्युत विभाग से संबंधित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read