जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लाण्ट शीघ्र प्रारम्भ करने के दिए निर्देश

0
40

District Magistrate gave instructions to start the oxygen plant soon

अवधनामा संवाददाता

कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक संपन्न  

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज जनपद में कुल 6231 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिसमें 18-44 आयुवर्ग के 4666 तथा 45 वर्ष से ऊपर के 1565 व्यक्ति शामिल हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य मव बारिश के कारण जनता को असहज स्थिति हो सकती है, अत: इस स्थिति से निपटने के लिए अवश्यक है कि सभी टीकाकरण केन्द्रों पर आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्वयस्था की जाये। इस दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय में लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट आज ललितपुर पहुंच गया है, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तत्काल संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करा कर उसका संचालन शुरू किया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए, कोविड अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टनसिंग के बारे में जागरूक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियां भ्रमण कर संदिग्ध रोगियों/सर्दी, बुखार, खाँसी वाले मरीजों की की पहचान कर सूची बनाये, साथ ही उनकी जांच भी कराएं। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में विद्युत कटौती एवं फाल्ट की समस्या पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देश दिये कि शिकायत प्राप्त होने पर शीघ्रता के साथ समस्या का समाधान करायें। पेयजलापूर्ति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देश दिये कि शहर में जल भराव की स्थिति में इस बात को सुनिश्चित करें कि वर्षा जल का मिश्रण पेयजल में न हो पाए। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अस्पतालों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका एवं पंचायत राज विभाग को निर्देश दिये कि गली-मोहल्लों में ब्लीचिंग/कीटाणुनाशक का छिड़काव सैनेटाइजेशन कराते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, साथ ही किसी भी स्थान पर जल का भराव न होने दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में सीडीओ, सभी एडीएम, सीएमओ, सीएमएस, डीसी मनरेगा, ईओ नपा, डीडी कृषि, डीपीआरओ, प्रतिरक्षण अधिकारी, क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here