जिलाधिकारी ने दिए राजस्व बढ़ाने के लिए दिए निर्देश

0
313

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में कर.करेत्तर के तहत प्राप्तियो की विभागवारए बिंदुवार मासिक समीक्षा बैठक कीए संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रतिमाह की कार्ययोजना बनाकर मूर्त रूप देने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों की प्रगति खराब हैए लक्ष्य पूरा नहीं किया हैए वह उन्हें लिखित रूप में स्पष्ट करें कि वह लक्ष्य को कैसे पूरा कराएंगे। डीएम ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति के संबंध में जो विभाग कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा अपने.अपने लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए और उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाना चाहिएए ताकि सभी विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सकें। कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य में नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगीए उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।डीएम ने वाणिज्य करए स्टांप एवं रजिस्ट्रेशनए आबकारीए परिवहनए विद्युत देयए नगर विकासए खननए मंडीए वनए सिंचाईए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक लखीमपुर व गोलाए विधिक माप विज्ञान के अफसरों से मासिक लक्ष्य की प्रगतिए क्रमिक लक्ष्य की प्रगति गत वर्ष की उपलब्धि के सापेक्ष वृद्धि प्रतिशत की गहन समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंहए सभी एसडीएम व तहसीलदार सहित सभी संबंधित विभागों के अफसर मौजूद रहे।

लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें रू डीएम
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के गत माह की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here