जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए वीडियो अवलोकन टीम का किया गठन

0
175

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कार्य के लिए वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया है, जिसमें 271-रूदौली में सहायक व्यय प्रेक्षक श्रीमती अनिता कुमारी, 273-मिल्कीपुर में व्यय प्रेक्षक संजय कुमार यादव, 274-बीकापुर में व्यय प्रेक्षक डा0 अमृता जायसवाल, 275-अयोध्या में व्यय प्रेक्षक शान्ति भूषण चौबे व 276-गोसाईगंज में श्री राहुल सिंह को व्यय प्रेक्षक बनाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त वीडियो अवलोकन टीम द्वारा निर्वाचन प्रचार प्रसार आदि से सम्बंधित व्यय की वीडियोग्राफी देखकर निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रारूप पर की गयी वीडियोग्राफी की सी0डी0 सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय लेखा हेतु नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल को उपलब्ध कराया जाना है। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here