कृषि अधिकारी को पान किसानों के साथ बैठक कर समस्याएं जानने के दिए निर्देश
महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2025.26 की कार्ययोजनाओं के अनुमोदन के लिए आत्मा गवर्निंग बोर्ड व जिला स्तरीय समितियों की बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उप कृषि निदेशक राम सजीवन ने विभागीय योजनाओं की कार्ययोजनायें प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पान की खेती का क्षेत्रफल लगातार कम होता जा रहा है, इसका क्या कारण है तथा किसानों की क्या समस्यायें है, इनका किसानो के साथ बैठक कर पता लगाया जाये और पान की खेती को बढाया जायें। जिलाधिकारी ने तुलसी की जैविक खेती के बढावा देने के लिये प्रयास करने के निर्देश दिये।
बैठक में सर्व सहमति से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, सब मिशन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ;आत्माद्ध योजना, उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम, परम्परागत कृषि विकास योजना, बुन्देलखण्ड में गौ.आधारित खेती नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनाओं की वर्ष 2025.26 की भौतिक एवं वित्तीय कार्ययोजनाओं का अनुमोदन आत्मा गवर्निंग बोर्ड द्वारा किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रवन्धक बैंक, केवीके प्रभारी, मत्स्य, लघु सिंचाई, पशुपालन, ग्रामोन्नति संस्थान, सचिव सदाचार समिति, आदि विभागों के सदस्य एवं जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।