जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
139

अवधनामा संवाददाता

 

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण। जनपद के 133 परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो रही है यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट की परीक्षा। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम से भी रखी जा रही है नजर। राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगंज में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में संचालित परीक्षा पर रखी जा रही है नजर। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसी के साथ है जनपद के समस्त परीक्षा केंद्रों को सेक्टर एवं जोन में विभाजित कर सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। समस्त परीक्षा केंद्रों को उनसे संबंधित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स नियमित भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का ले रहे हैं जायजा, इसी के साथ ही उड़न दस्ते भी परीक्षा केंद्रों का ले रहे हैं जायजा।

एसडीएम ने दर्जनों बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर हो रही दोनो पालियों की परीक्षा का निरीक्षण किया
रुदौली-अयोध्या।एसडीएम रूदौली स्वप्निल यादव ने रुदौली तहसील क्षेत्र में हो रही हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।एसडीएम ने हिन्दू इंटर कॉलेज रुदौली,आर अकबर इंटर खैरनपुर रुदौली ,हंस इंटर कालेज रौजागांव सहित क्षेत्र के दर्जनों परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुरुवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल की सामान्य हिंदी की परीक्षा और द्वितीय पाली की सामान्य हिंदी परीक्षा हो रही थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने परीक्षा के बारे केंद्रों पर विद्यालयों के व्यवस्थापक से जानकारी और परीक्षादे रहे छात्र छात्राओं का परिचय पत्र चेक किया और उसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया जहां परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई समस्या नही रही।उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्ती के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिये और कहा कि जिस परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की शिकायत पाए जाने सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here