जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य चोपन का किया औचक निरीक्षण

0
83

अवधनामा संवाददाता

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डाॅक्टरों व कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के दिये निर्देश

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी

सोनभद्र/ब्यूरो  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मरीजों से वार्ता की और उनको दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी कक्षों का जायजा लिया और दूर-दराज से आकर भर्ती मरीजों को किये जा रहे ईलाज व दवा की उपलब्धता की जानकारी डाॅक्टरों से प्राप्त की, तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पायें, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये, इस दौरान प्रशिक्षण कक्ष में जहां मौके पर आशा एवं ए0एन0एम0 को प्रशिक्षित किया जा रहा था, वहां पर अव्यवस्थित ढंग से अल्ट्रासाउण्ड मशीन व कार्टूनों में कुछ दवाएं, फार्म व ग्लूकोज पाउडर रखा पाया गया, जिसके सम्बन्ध में वी0पी0एम0 पवन सोनकर, बी0सी0पी0एम0 सुनील मौर्या व एस0टी0एस0 अरून सोनकर से जानकारी ली गयी तो, संतोषजनक उत्तर नहीं दे पायें, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0 व एस0टी0एस0 कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक्स-रे कक्ष में लगायी गयी एक्सरे मशीन का निरीक्षण किया तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि पिछले तीन माह से खराब होने के कारण मशीन का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिस पर सी0एस0सी0 प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक्सरे मशीन को तत्काल ठीक कराकर संचालन एक्सरे का कार्य प्रारंभ किया जाये, एक्सरे मशीन तीन माह तक खराब पड़ी रही और इसका संचालन न होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर तरीके से न होने पर चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया, उपस्थित पंजिका के निरीक्षण के दौरान सुरेश कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक, डाॅ0 नीतू मल डेन्टल सर्जन, डा0 दीपिका केशरवानी निश्चेतक, डाॅ0 विद्यानन्द त्रिपाठी जनरल सर्जन, डाॅ0 प्रमोद कुमार मेडिकल आफिसर, श्रीमती कल्लन स्वेच्छक, विनीत सिंह डी0आर0ए0, डाॅ0 प्रमोद कुमार फीजिशियन अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डाॅक्टरों व कार्मिकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ सम्बन्धितों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें और इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह से डाॅक्टर व कार्मिकों का अनुपस्थित रहना कदापि ठीक नहीं है, स्थिति में सुधार लाया जाना सुनिश्चित किया जाये, इस तरह की लापरवाही बतरने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्यमान कार्ड बनाने वाले लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने का कक्ष निर्धारित किया जाये, जिससे कि आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वह सम्बन्धित कक्ष पर आसानी से पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here