जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हण्डिया का किया औचक निरीक्षण

0
154

 

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ्य सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

प्रयागराज :  जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (उपररहा) हण्डिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार टूटा-फूटा होने के कारण उसे ठीक करवाने का प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने दवा वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें मरीजों को जो दवा दी जाती है, उसके अंकित किया जाता है। रजिस्टर को मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन को प्रिंटेज्ड रजिस्टर बनाने को कहा। उन्होंने वहां पर ट्रामा सेंटर का प्रपोजल शासन को भेजने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखने को कहा। तत्पश्चात उन्होंने कोविड-19 की चल रही जांच का निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि आरटी पीसीआर की चल रही जांच को चेक कराते रहिए। कोल्डचेन तथा डाॅक्टरों के कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि ओ0पी0डी0 औसत से भी कम है, उसे सुधारने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने मशीनों की क्रियाशीलता आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहां कि जो मशीने खराब है, उसे तत्काल ठीक कराया जाये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हण्डिया में साफ-सफाई एवं पत्रावली ठीक नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा साफ-सफाई एवं पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये है तथा शकुंतला देवी स्वास्थ्य सहायक का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड एवं ब्लड बैंक की जानकारी ली कि कितने यूनिट ब्लड जमा है तथा आयुष कक्षों का निरीक्षण कर प्रतिदिन कितने मरीजों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है कि जानकारी ली। इसीक्रम में उन्होंने आशा बहुओं के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि ई-कवच, मन्तावर तथा आरसीएच को ठीक से मानीटरिंग किया जाये तथा गर्भवती महिलाओं को खान-पान की भी जानकारी दी जाये तथा ड्यू लिस्ट सभी गर्भवती महिलाओं को दिया जाये तथा वीसीपीएम को ठीक से मानीटरिंग करते रहने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहां कि स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी  रमेश मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी  नानक सरन सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here