हमीरपुर। आज दिनांक 11.03.2025 को शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत कस्बा हमीरपुर नगर में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत किया व आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और तत्पर है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात/ डायल 112, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
Also read