थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद

0
76

District Magistrate and SSP listened to the police station

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोतवाली अयोध्या पर आम जन समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया् व जनपद के अन्य थानों पर संम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय  द्वारा संयुक्त रूप से थाना कोेतवाली अयोध्या पर आयोजित समाधान दिवस पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनकी त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया । जनपद में थाना समाधान दिवस पर कुल 140 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 41 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष 99 प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here