अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी व अनुज झा व प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी द्वारा मेडिकल हॉस्पिटल दर्शन नगर का निरीक्षण किया गया व शहर क्षेत्र में किया गया भ्रमण, लाकडाउन का लिये जायजा, लाकडाउन का कराया जा रहा अनुपालन, दिये आवश्यक दिशा निर्देश। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर की गयी कार्यवाही।उ0प्र0 सरकार द्वारा 2 दिन कर्फ्यू बढ़ाने के सम्बन्ध में आमजन मानस से अपील।
मंगलवार तक लगाये गये कोरोना कर्फ्यू को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। खुद सुरक्षित रहे, प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।
बेवजह घर से निकलने वालों की अब खैर नहीं-जिलाधिकारी
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरबिन्द चतुर्वेदी ने चौक व शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड-19 पर प्रभावी रोकथाम व बचाव हेतु जारी प्रतिबंधों के अनुपालन की स्थिति का लिया जायजा तथा प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकले लोगों की गाड़ियों का चालान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। सभी लोग को कोविड-19 से बचाव संबंधी शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
Also read