मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

0
157

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हमीरपुर : जनपद में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से दिवंगत हुए लोगों के परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु एवं अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण ,भरण पोषण, शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है अतः इसके अंतर्गत निष्पादित होने वाले समस्त कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाए ताकि संबंधित परिवार व अनाथ बच्चों को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए । इस योजना में संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए तथा इसका प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके।
इस योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर बैठक में विचार किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जनपदीय समिति में आज योजना की सामान्य श्रेणी (कोविड-19 के अलावा दूसरे कारणों से मृत्यु होने वाले प्रकरणों पर ) के अंतर्गत पात्र पाए गए कुल 86 बच्चों/ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति की गई है । इन सभी बच्चों को अगले माह से कुल ₹2500 प्रति माह की दर से सहायता राशि प्राप्त होगी। ज्ञात हो कि जनपद में पूर्व मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के 69 लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहे हैं इस प्रकार अब कुल 155 लाभार्थी इस योजना का लाभ लेंगे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत कोविड काल / 01 मार्च 2020 के बाद में कोविड के अलावा अन्य कारणों से लोगों के दिवंगत हो जाने से अनाथ हो जाने वाले बच्चों को लाभ दिया जाता है। इसमें ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता एक की मृत्यु हो गई हो या माता तलाकशुदा स्त्री या परिवार द्वारा परित्यक्ता है, इसके अलावा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या परिवार के मुख्य कर्ता जेल में है तथा ऐसे बच्चे जिन्हें बाल श्रम/ बाल भिक्षावृत्ति/ बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार में समायोजित कराया गया हो या भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों के बच्चों को भी लाभ दिया जाता है।
उक्त के अलावा लोगों की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो जाने के कारण अनाथ होने वाले बच्चे को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लाभान्वित की जाने वाली हेतु दी जाने वाली सहायता धनराशि रुपए 4000 प्रतिमाह है। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 46 बच्चे / लाभार्थी इसका लाभ ले रहे हैं । पात्रता श्रेणी से बाहर हो जाने के कारण / कक्षा 12 पास हो जाने के कारण 04 लाभार्थियों को इस श्रेणी से हटाकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य श्रेणी में जोड़ने की संस्तुति समिति द्वारा की गई है । इस प्रकार अब मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के कुल 155 लाभार्थी है तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में 42 लाभार्थी होंगे।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह , जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ,वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रभारी मोनिका गुप्ता, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here