अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। नेहरू युवा केन्द, ललितपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के जिला क्रीड़ांगन में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया गया।इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि डा0 महेश कुमार झा विजेताओ को शील्ड एवं मैडल का वितरण करते हुये कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, खेल में हमेंशा सद्भाव बनाये रखना चाहिए। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। ऐसे आयोजन से ग्रामीण प्रतिभायें आगे आती है और खेल के साथ-साथ युवा समाज सेवा का दायित्व निभाता है।
इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 100मी0 दौड़ (पुरूष वर्ग) में हर्ष राज प्रथम स्थान पर रहें। 100मी0 दौड़ (महिला) वर्ग में तान्या प्रथम स्थान पर रही। वालीवॉल प्रतियोगिता में ब्लाक बिरधा की टीम विजेता। कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाक जखौरा की टीम विजेता। गोला फेंक (पुरूष वर्ग) में धर्मेन्द्र कुशवाहा प्रथम स्थान पर रहें। गोला फेंक (महिला वर्ग) में संध्या प्रथम स्थान पर रहीं। डिस्कस (पुरूष वर्ग) में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहें। डिस्कस(महिला वर्ग) में सविता प्रथम स्थान पर रहें।
इस मौके पर उमाकान्त तिवारी, प्रबन्धक ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण युवाओं के विकास के लिए कार्य करता है तथा ग्रामीण संस्कृति को जीवित बनाए रखे हुए है, खेल से शरीर का समग्र विकास होता है। इस प्रतियोगिता में सुनील कुमार, महेन्द्र निर्णायक के रूप में रहें।