जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
46
मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
लोटन सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सैनुआ में स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भीष्म शंकर  उर्फ कुशल तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रिन्धु पासवान ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।आयोजक सुब्रत पाण्डेय ने पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के हाथों प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा को पुरस्कार वितरण कराया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवा के लिए खेल मैदान होना चाहिए युवा को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर इस तरह का आयोजन करना चाहिए अगर कोई युवा इसमें से आगे निकलेगा तो ब्लाक के साथ साथ जिले का भी नाम होगा युवाओं को चाहिए की शिक्षा के साथ साथ खेल मे भी रुचि रखे खेल भी तमाम प्रकार के होते है।दौड़ प्रतियोगिता में आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान महराजगंज के सदानंद सहानी, द्वितीय स्थान सिद्धार्थनगर के गौतम यादव,चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सिद्धार्थनगर के सचिन शर्मा, द्वितीय स्थान महराजगंज के सदानंद सहानी, दो सौ मीटर में प्रथम स्थान अर्जुन सहानी,द्वितीय स्थान सिद्धार्थनगर के सिराज, सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सिद्धार्थनगर के सिराज, द्वितीय स्थान सिद्धार्थनगर के सचिन शर्मा ने अपनी जीत दर्ज कराई।इस दौरान, समाज सेवी श्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू बाबा, प्रधान प्रवेश शुक्ला अमितेश्वर शुक्ला, महेश प्रजापति, प्रदीप मणि त्रिपाठी, राकेश मणि त्रिपाठी गिरजेश धर दुबे, राधेश्याम यादव आदि लोग शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here