अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज,अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ पर आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 2022 का आयोजन किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अन्तर्गत किया गया द्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुव कुमार सिंह अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ ने किसान मेला का उद्घाटन करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को किसान हितैषी बताया द्य प्राकृतिक खेती को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए उत्तम बताते हुए सभी को अपनाने के लिए प्रेरित किया द्य उन्होंने 20 नवोन्मेषी किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया । प्रगतिशील किसान महेंद्र सिंह, राकेश सरन, अर्पित दूबे आदि ने भारतीय प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे में विस्तार से बतायाद्य उन्होंने सभी किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने एवं सभी को प्राकृतिक उत्पाद उपयोग में लाने पर जोर दिया। भूमि में सूक्ष्म जीवाणु की मात्रा बढ़ाने पर जोर दिया। देशी गाय पालन पर बल दिया एवं उसके महत्व को भी बताया ।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा नई दिल्ली से देश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर आये हुए सभी किसानों से संवाद स्थापित किया ।
कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक एस के सिंह, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा गगन दीप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, डीडीएम, नाबार्ड, एलडीएम सहित के वीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा आर के सिंह, डा रुद्र प्रताप सिंह, डा रणधीर नायक, डा अनिल कुमार सिंह, डा विजय लक्ष्मी राय, डा आकांक्षा तिवारी, डा विनीत प्रताप सिंह, डा विमलेश, डा विनोद, डा संदीप आदि ने किसानो को दलहनी एवं तिल हनी फसलो की तकनीकी जानकारी व बायोफोर्टीफाइड फसलों के महत्व के बारे में बताया गया । मेले में कुल 267 किसानों ने प्रतिभाग किया ।