खरेला बना जिला जूनियर बालिका बालीबाल का विजेता
महोबा। जिला स्तरीय जूनियर बालिका बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जिला राजकीय स्पोट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोद पुरवार ने प्रतियोगित की शुरूआत कराई। पहला मैच खरेला और स्टेडियम ए टीम के मध्य हुआ, जिसमें 25-12, 25-08 अंक के साथ खरेला ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच नवोदय विद्यालय महोबा और बालिका एनजीडी के मध्य खेला गया, जिसमें 25-09, 25-15 से बालिका एनजीडी महोबा को हराकर जीत दर्ज की।
पहला सेमी फाइनल मैच खरेला ने 25-10, 25-14 से नवोदय विद्यालय महोबा की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल मैच में नवोदय विद्यालय की टीम ने स्टेडियम ए को 25-22, 25-15 से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल खरेला और स्टेडियम ए को 25-17, 25-21 से हराकर खरेला टीम विजेता बनी। बालीबाल प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ही शशिकान्त, गगन गुर्जर, पुष्पेन्द्र कुमार, नंद किशोर गोस्वामी, संजय यादव, लाल सिंह, रवि पटेल, इरफान अंसारी, प्रमोद, संदीप एवं कुनाल आदि ने भूमिका निभाई।
इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत, प्रतियोगिता संचालन एवं आभार प्रदर्शन संदीप गुप्ता, जिला क्रीडाअधिकारी द्वारा किया गया इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य शिव कुमार गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन कुशवाहा, मनु गुप्ता, अल्ताफ हुसैन, नियाज अहमद वरिष्ठ हाँकी खिलाडी नरेन्द्र कुमार पाठक खरेला आदि लोग अतिथि के रुप में मौजूद रहे।





