सरस्वती विहार में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

0
67

District level football competition organized in Saraswati Vihar

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पिछले एक वर्ष से बंद पड़ी खेल गतिविधियांे का आज सरस्वती विहार स्कूल में शुरूआत की गयी, जिसमें जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और खेल प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहते हुए कहा कि भविष्य मे भी विद्यालय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का काम करेगा।

आज दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश, स्कूल प्रधानाचार्य राजीव शुक्ला, उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी, पउप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष एंव संघ के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, सचिव अमित कुमार चैधरी ने सयंुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अमित चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतित्भाग कर रहे खिलाडी मंडल की टीम में चयनित होगें। जो आगे चलकर राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाडियों के जज्बें को  सलाम करते हुए आश्वासन दिया कि वह भविष्य में खिलाडियों का मनोबल बढाते रहेंगें। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलायी।उन्होंने सभी खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल प्रतियोगिता में जीतना ही नहीं लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि प्रतियोगिता में बना रहे का हर सभंव प्रयास करें। सहसचिव नितिन भार्गव ने आयोजन के सफल बनाने के लिये सभी तैयारियां की गयी है तथा प्रतियोगिता में दस टीमें भाग ले रही है साथ कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन भी किया जा रहा है तथा प्रतियोगिता के समय केवल तीन टीमें ही मैदान पर उपस्थित रहेगी। इस मौके पर रविकांत धीमान, लाल धमेन्द्र प्रताप, अंकित, सतीश, सचिन, अश्वनी, तेजस्वी, अनुज, ब्रजेश, अरविन्द कुमार, किरत सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here